पुदुचेरी में आज जिलाधिकारी ए. कोलूथुंगन और पुदुचेरी में फ्रांसीसी उप-वाणिज्यदूत, जीन-फिलिप हथर ने आज बीच रोड क्षेत्र में फ्रांसीसी युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया था। कार्यक्रम में द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों की याद में मौन रखा गया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत और फ्रांस दोनों देशों के राष्ट्रगान भी बजाए गए।
Site Admin | मई 10, 2024 9:32 अपराह्न
पुदुचेरी में जिलाधिकारी ए. कोलूथुंगन और फ्रांसीसी उप-वाणिज्यदूत, जीन-फिलिप हथर ने बीच रोड क्षेत्र में फ्रांसीसी युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह में भाग लिया
