सितम्बर 6, 2023 7:50 पूर्वाह्न | केरल -उपचुनाव

printer

पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में 74.21 प्रतिशत वोट दिए गए

केरल में पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए कल हुए उपचुनाव में 74 दशमलव दो एक प्रतिशत मतदान होने की खबर है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओमन चांडी के पुत्र चांडी ओम्मन यूडीएफ पार्टी से, जेक सी थॉमस एलडीएफ पार्टी से और एनडीए के लिजिन लाल के बीच है। ओमन चांडी ने रिकॉर्ड 53 वर्षों तक इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। वोटों की गिनती 8 सितम्बर को होगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला