पुणे के सेना खेल संस्थान में, आज खेलो इंडिया स्पोर्ट्स हॉस्टल और आर्मी गर्ल्स स्पोर्ट्स कंपनी के पहले बैच का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और प्रसिद्ध एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज की भी उपस्थिति रही।
खेलो इंडिया स्पोर्ट्स हॉस्टल युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की एक दूरदर्शी पहल है। इसके माध्यम से इस हॉस्टल को आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीच्यूट में एकीकृत कर दिया गया है। इस संस्थान में खेलो इंडिया के एथलीटों के लिए विश्व-स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं हैं।
आर्मी गर्ल्स स्पोर्ट्स कंपनी में महिला खिलाड़ियों के लिए मुक्केबाज़ी, भारोत्तोलन, तीरंदाज़ी और एथलेटिक्स में प्रशिक्षण की सुविधा है।
पहले बैच के लिए 24 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया है।