जुलाई 14, 2024 8:01 अपराह्न

printer

पुणे में लोहगांव हवाई अड्डे के नये टर्मिनल से आज से यात्री सेवाएं शुरू

 

 

 

    केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों के दौरान भारत के विमानन क्षेत्र में काफी प्रगति की है। उन्‍होंने कहा कि इस दौरान हवाई परिवहन सेवा, वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। आज पुणे के लोहगांव हवाई अड्डे पर नवनिर्मित टर्मिनल को यात्री सेवाओं के लिए खोले जाने के अवसर पर श्री मोहोल ने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान देश में चार सौ 69 नए हवाई मार्ग खोले गए और दिल्ली, बेंगलुरु तथा अयोध्या जैसे हवाई अड्डों पर नए टर्मिनल बनाए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि देशभर में जल्द ही 20 से 25 नए हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा।

    पुणे हवाई अड्डे के नए टर्मिनल से हर साल लगभग एक करोड़ यात्रियों को परिवहन सुविधा मिलेगी। टर्मिनल का औपचारिक उद्घाटन 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।