मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 24, 2024 12:02 अपराह्न

printer

पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी- एनडीए के 146वें पाठ्यक्रम के कैडेट की पासिंग आउट परेड का आयोजन

महाराष्ट्र में पुणे के खडकवासला में आज राष्ट्रीय रक्षा अकादमी- एनडीए के 146वें पाठ्यक्रम के कैडेट की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जा रहा है। थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय परेड का निरीक्षण कर रहे हैं। एनडीए में तीन वर्ष के कठोर प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाता है। एनडीए के 146वें पाठ्यक्रम का दीक्षांत समारोह कल हबीबुल्लाह हॉल में आयोजित किया गया। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सत्य प्रकाश बंसल समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस दौरान कुल 205 कैडेट को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित स्नातक उपाधि प्रदान की गई। मित्र देशों के 17 कैडेट को भी समारोह में डिग्री प्रदान की गई।

 

इसके अलावा नौसेना और वायुसेना के 132 कैडेट को तीन वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा करने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इनमें बी टैक के कैडेट भी शामिल हैं। इन कैडेट को संबंधित क्षेत्रों में एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद डिग्री प्रदान की जाएगी।