मई 25, 2024 7:23 अपराह्न

printer

वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह ने पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट का पदभार संभाला

 

    वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह ने आज पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट का पदभार संभाल लिया। उनकी नियुक्ति वाइस एडमिरल अजय कोचर के स्‍थान पर की गई है।  

 वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह, खडगवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रहे हैं। वे पहली जुलाई 1990 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे। श्री गुरचरण सिंह तोप और मिसाइल  विशेषज्ञ हैं और नौसेना के युद्धपोत रणजीत और प्रहार पर सेवा दे चुके हैं। उन्हें नौसेना के तीन युद्धपोतों– आईएनएस ब्रह्मपुत्र,  शिवालिक और आईएनएस कोच्चि में कार्य करने का अनुभव भी है।