मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2025 2:40 अपराह्न

printer

पुडुचेरी: 18 सितंबर से विधानसभा सत्र, जीएसटी संशोधन और ‘कारोबार में सुगमता’ विधेयक पर विचार संभव

15वीं पुडुचेरी विधानसभा के छठे सत्र का दूसरा चरण इस महीने की 18 तारीख से शुरू होगा। मीडिया से बात करते हुए, विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम ने कहा कि सदन में ‘कारोबार में सुगमता’ विधेयक और जीएसटी संशोधन विधेयक पर विचार किए जाने की उम्मीद है।

 

    अध्यक्ष ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की मंजूरी से फाइलों के निपटान में देरी करने वाले अधिकारियों पर दैनिक जुर्माना लगाने का कानून भी प्रस्‍तुत किया जाएगा। श्री सेल्वम ने आगे कहा कि सत्र में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, आश्वासनों की पूर्ति और राज्य के दर्जे की मांग पर चर्चा होगी।