मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 8, 2025 6:13 अपराह्न

printer

पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन की अध्यक्षता में एचएमपीवी वायरस को लेकर उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन

पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति बैठक में चीन में हयूमन मेटान्यूमो वायरस -एचएमपीवी के फैलने और भारत में भी इसके कुछ मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का आकलन किया गया। बैठक में उपराज्यपाल ने जोर देकर कहा कि जनता को घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि एचएमपीवी तीन दशकों से अधिक समय से समुदाय में प्रचलित है तथा तनाव का कोई तत्काल कारण नहीं है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और भारत सरकार, पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और किसी भी स्वास्थ्य चुनौतियों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।