लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की पी. वी. सिंधु ने महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में सिंधु ने चीन की वू लुओ यू को लगातार गेम में 21-14, 21-16 से हराया।
पुरुष सिंगल्स का खिताब भारत के लक्ष्य सेन ने जीता। फाइनल में लक्ष्य ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को आसानी से 21-6, 21-7 से मात दी।
त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोडी ने महिला डबल्स का खिताब जीता। फाइनल में त्रिशा और गायत्री की जोडी ने चीन की बाओ ली जिंग और ली कियान की जोडी को 21-18, 21-11 से पराजित किया।