उत्तराखण्ड को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में नई दिशा देने की राह में प्रदेश में घरों पर रूफटॉप सोलर संयत्रों की स्थापना की जा रही है। पी.एम. सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप सोलर संयत्रों की स्थापना के लिए यूपीसीएल नोडल इकाई के रूप में काम कर रहा है।
प्रदेश भर में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के घरों पर लगभग 30 मेगावाट क्षमता के कुल सात हजार 592 सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित कर लिए गए हैं। इस योजना का लाभ लेने वालों को अब तक लगभग 48 करोड़ रुपए की सब्सिडी भी दी जा चुकी है। रूफ टॉप संयंत्र लगाने के लिये प्रदेश में 300 से अधिक वेन्डर्स पंजीकृत हैं जिनका विवरण चउेनतलंहींतण्हवअण्पद पर भी उपलब्ध है।