बिहार में पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले में चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक इलाके से प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया – पी एफ आई के सदस्य रेयाज मारुफ को आतंकी संगठनों को धन और मदद उपलब्ध कराने के मामले में आज गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय जांच अभिकरण – एनआईए को उसकी कई मामलों में तलाश थी। उसे पी एफ आई का राज्य सचिव बताया जाता है। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी फुलवारी शरीफ आतंकी मॉडयूल के आरोपी जलालुद्दीन और अतहर का सहयोगी है। पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तारी के संबंध में एन आई ए और आतंकवाद निरोधक दस्ते को जानकारी दे दी गयी है। गौरतलब है कि फुलवारी शरीफ आतंकी मॉडयूल मामले में एनआईए ने पिछले वर्षों में राज्य में कई स्थानों पर छापेमारी की है।
News On AIR | सितम्बर 9, 2023 5:23 अपराह्न | बिहार-पीएफआई
पी एफ आई का सदस्य रेयाज मारुफ आतंकी संगठनों को धन और मदद उपलब्ध कराने के मामले में बिहार में गिरफ्तार
