पीवी सिंधू ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। पहले दौर में सिंधू का मुकाबला जर्मनी की यिवोनी ली से था लेकिन उनके हटने के बाद सिंधू ने अगले दौर में जगह बनाई।
सिंधू ने पहला गेम 21-10 से जीता जिसके बाद जर्मनी की खिलाड़ी ली ने मुकाबले से हटने का फैसला किया। अगले दौर में सिंधू का सामना कोरिया की आन से यंग से होगा।
पुरूष सिंगल्स में आज पहले दौर में किदाम्बी श्रीकांत का मुकाबला दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन की चुनौती होगी। एच एस प्रणॉय पहले दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। महिला डबल्स में आज त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का सामना पहले दौर में इंडोनेशिया की अप्रियानी राहायू और सिति फादिया सिल्वा रामाधंती से होगा।
News On AIR | मार्च 12, 2024 9:33 अपराह्न
पीवी सिंधू ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची