मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 9:41 अपराह्न

printer

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलकर कई लोगों पर हमला करने वाले बाघ को पीटीआर की टीम ने टिंकुलाइज करके पकड़ लिया

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलकर कई लोगों पर हमला करने वाले बाघ को आज पीटीआर की टीम ने टिंकुलाइज करके पकड़ लिया है। हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि पकड़े गये बाघ को पिजंडे़ में बंद करके वन विभाग के विश्राम गृह परिसर में रखा गया है। प्रभागीय वन अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर इसे किसी जंगल या चिड़ियाघर में छोड़ा जायेगा। 

 

पिछले चार महीनों में  मथना जप्ती, बहरो कला बांसखेड़ा के आसपास बाघ के हमलों में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी जो बाघ इन हमलों में शामिल था उसकी पहचान के लिए वन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर कैमरा लगाए गए थे और दिनांक नौ सितम्बर दो हजार चौबीस को जो आखिरी हमला हुआ था उसमें इस बाघ की पहचान  हुई थी क्योंकि बाघ ने हमला करके उस व्यक्ति को मारा है उसी क्रम में उच्च स्तर से परमिशन लेकर के उस बाघ को आज सक्सेसफुली ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है। बाघ आठ साल का नर है और स्वस्थ है एकदम और उसके चारों  इंटेक्स है और कोई  डिफॉरमेटी नहीं है।

 

उधर, अमरोहा में इन दिनों कई स्थानों पर तेंदुएं दिखने से लोगों के दहशत का माहौल है। डीएफओ एसपी सिंह ने बताया कि तेंदुएं को पकड़ने के लिये जिले में चार स्थानों पर पिंजरे लगाये गये हैं और लोगों को सतर्कता बरतने के लिये कहा गया है।