मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 29, 2024 8:09 अपराह्न

printer

पीलीभीत टाइगर रिजर्व उभर रहा ईको टूरिज्म के हब के रूप में, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से आ रहे हैं पर्यटक

पीलीभीत ईको टूरिज्म के हब के रूप में उभर रहा है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इस पर्यटन सत्र में पर्यटकों की संख्या में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। ईको टूरिज्म के लिए मशहूर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के इस पर्यटन सत्र के दौरान भ्रमण के लिए 54 हजार 378 पर्यटक पहुंचे। इनमें 54 हजार 189 भारतीय पर्यटक और 189 विदेशी पर्यटक शामिल रहे। इस बार जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका सहित कई देशों के सैलानी यहां पहुंचे। सत्र 2022-23 में यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या 23 हजार 525 थी। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि पर्यटन और वन विभाग के सहयोग से पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। यहां आने वाले अधिकांश पर्यटकों को बाघ, हिरण आदि वन्य जीव देखने को मिलते हैं। पिछले कुछ समय में चूका बीच, सप्तसरोवर और मुस्तफाबाद में पर्यटकों के रुकने के लिए हट्स, सेल्फी पॉइटं समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पर्यटकों की बेहतर संख्या के चलते इस बार एक करोड़ 35 लाख 68 हजार 354 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला