मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 2, 2025 5:44 अपराह्न

printer

पीओजेके में हिंसा में तीन पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग मारे गए

पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में हिंसक झड़पें जारी हैं। स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि हिंसा में तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ और लोग मारे गए हैं। संयुक्त आवामी एक्शन कमेटी के नेता शौकत नवाज मीर द्वारा क्षेत्र में सुधारों और जन सुविधाओं की मांग को लेकर हड़ताल के आह्वान के बाद मुजफ्फराबाद, मीरपुर, पुंछ, नीलम, भीमबर और पलांद्री इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

 

अधिकारियों के अनुसार, सरकार ने संयुक्त आवामी एक्शन कमेटी द्वारा उठाई गई कई माँगों को स्वीकार कर लिया है। हालाँकि, दोनों पक्षों के बीच बातचीत विफल रही और कमेटी ने विरोध प्रदर्शन तथा हड़ताल का आह्वान किया, जो आज लगातार चौथे दिन जारी रहा।

 

खैबर-पख्तूनख्वा की सीमा से लगे इलाकों को छोड़कर, मुजफ्फराबाद में बाजार और सड़कें अवरुद्ध रहीं तथा इंटरनेट सेवाएँ प्रतिबंधित रहीं। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर को पाकिस्तान से जोड़ने वाले प्रवेश द्वार बंद कर दिए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि झड़पों में 172 पुलिसकर्मी और 50 नागरिक घायल हुए हैं।

 

इस बीच, शौकत नवाज मीर ने पाकिस्तान सरकार तथा सेना पर स्थानीय लोगों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इनकी तुलना एक ऐसी डायन से की है जो लोगों को मारने पर तुली है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला