नवम्बर 4, 2025 5:59 अपराह्न

printer

पीओजेके को पाकिस्तान का प्रांत बनाने की योजना का यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी ने किया विरोध

यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर-पीओजेके को पाकिस्तान का एक प्रांत बनाने की किसी भी योजना का कड़ा विरोध किया है।

 

पार्टी प्रवक्ता सरदार नासिर अज़ीज़ खान ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पीओजेके और गिलगित-बाल्तिस्तान पुराने जम्मू-कश्मीर रियासत का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि कानूनी या संवैधानिक रूप से पाकिस्तान का हिस्सा नहीं हैं। श्री खान ने पाकिस्तान पर 22 अक्टूबर 1947 को हुए आक्रमण के बाद से इन क्षेत्रों पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे इन क्षेत्रों की स्थिति बदलने का कोई अधिकार नहीं है।

 

पार्टी ने क्षेत्र के लोगों से कब्जे और अन्याय के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह करते हुए संयुक्त राष्ट्र तथा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से उनके स्वतंत्रता के अधिकार का समर्थन करने का आह्वान किया।