यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (यूकेपीएनपी) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घंटों तक जारी बिजली कटौती, कम बिजली वोल्टेज और इंटरनेट तथा मोबाइल सेवाओं के लगातार ठप रहने की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने पी ओ के के पुंछ जिले के रावलकोट में जारी हड़ताल के बीच लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, यू के पी एन पी के प्रवक्ता सरदार नासिर अजीज खान ने कहा कि यह क्षेत्र कई महीनों से अत्यधिक बिजली कटौती, कम वोल्टेज बिजली और खराब इंटरनेट तथा मोबाइल सेवाओं से जूझ रहा है।
इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। यू के पी एन पी के अनुसार, संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्र में लोग लगभग पिछले ढाई साल से अधिक समय से बुनियादी अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यू के पी एन पी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने आंदोलनकारियों पर निर्ममता से बल का प्रयोग किया।
पार्टी ने संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संसद, अमरीका, संयुक्त अरब अमीरात और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पी ओ के में इन प्रतिबंधों और दंडात्मक कार्रवाइयों पर गंभीरता से ध्यान देने का आग्रह किया। पार्टी ने कहा कि लगातार चुप्पी केवल पाकिस्तान के दमन को बढ़ावा देगी और मानवीय तथा राजनीतिक संकट को और गहरा करेगी।