राज्य लोक सेवा आयोग-पीएससी की भर्तियों में हुई कथित गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई ने आज रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर और कुरुद सहित छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर एक साथ दबिश दी। सीबीआई जिन लोगों के ठिकानों पर जांच कर रही है, उनमें पूर्व आईएएस, पुलिस अधिकारी और नेता शामिल हैं। सीबीआई ने आज सुबह राज्यपाल के पूर्व सचिव आईएएस अमृत खलको, पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास पर पहुंचकर छापे की कार्रवाई शुरू की। प्रदेश में कुल सोलह स्थानों पर सीबीआई की जांच अब भी चल रही है।
सीबीआई की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि इस कार्रवाई से प्रदेश के युवाओं को न्याय मिलेगा।