मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 14, 2024 8:24 अपराह्न

printer

पीएम-स्वनिधि योजना रेहड़ी-पटरी वालों के लिए जीवनरेखा साबित हुई है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पीएम-स्वनिधि योजना रेहड़ी-पटरी वालों के लिए जीवनरेखा साबित हुई है। उन्‍होंने आज दिल्ली में पीएम स्वनिधि लाभार्थियों को संबोधित किया। श्री मोदी ने इस योजना के तहत एक लाख रेहड़ी-पटरी वालों को ऋण वितरित किये जिसमें पांच हजार दिल्ली के हैं।  उन्‍होंने कहा कि लोगों ने कोविड के दौरान रेहड़ी-पटरी वालों की ताकत देखी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का स्वनिधि महोत्सव उन लोगों को समर्पित है जो हमेशा सबके आसपास रहते हैं और जिनके बिना लोग अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने रेहड़ी-पटरी वालों और सड़क किनारे दुकानदारों को समाज में उनके योगदान के लिए बधाई दी।

श्री मोदी ने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों के ठेले और दुकानें भले ही छोटी हों, लेकिन उनके सपने बहुत बड़े हैं। उन्होंने कहा कि अतीत की सरकारों ने रेहड़ी-पटरी वालों के कल्याण में कोई दिलचस्पी नहीं ली, जिसके कारण उन्हें अपमान और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। श्री मोदी ने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों की धन की आवश्यकता उच्च-ब्याज वाले ऋणों से पूरी होती थी। उनकी बैंकों तक कोई पहुंच नहीं थी क्योंकि उनके पास कोई ऋण गारंटी नहीं थी।

प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो के चरण 4 के दो अतिरिक्त गलियारों की आधारशिला भी रखी है।