प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत फड़ और ठेला व्यवसायियो को ऑनलाइन लेनदेन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चंपावत जिले के 7 सौ 50 व्यवसायियों को क्यूआर कोड बांटे गए है। जिले में शहरी विकास के परियोजना प्रबन्धक महेश चौहान ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना में व्यवसाय से छूटे लोगों को अपना कारोबार फिर से शुरू करने के लिए 10 हजार से 50 हजार तक का ऋण दिया जा रहा था।
अब उन लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हर दो सौ ट्रांजेक्शन्स पर सौ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
रेडीमेट कपडे का फड़ लगा रहे अम्बा दत्त जोशी बताते है कि ऑनलाइन लेनदेन के लिए उन्हे एक क्यूआर कोड दिया गया है जिसमे ग्राहकों से भुगतान कराने पर उन्हें 100 रुपये अतरिक्त लाभांश मिल रहा है।