सितम्बर 27, 2024 9:01 अपराह्न

printer

पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने में लखनऊ प्रदेश में पहले स्थान पर

 

पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने में लखनऊ प्रदेश में पहले स्थान पर है। इस वर्ष 15 फरवरी को शुरू हुई इस योजना के तहत लखनऊ में सर्वाधिक रूफ टॉप पैनल लगाये गये हैं। वहीं वाराणसी, कानपुर, आगरा और कानपुर नगर टॉप फाइव में हैं। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान बताया कि प्रदेश में लखनऊ जनपद में सर्वाधिक 11 हजार 435 सोलर रूफ टॉप पैनल इंस्टाल किए गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस योजना के तहत अब तक 4 हजार 88 सोलर पैनल इंस्टॉल हुए हैं। मुख्य सचिव ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।