सितम्बर 28, 2024 11:48 पूर्वाह्न

printer

पीएम सूर्य गृह योजना के तहत अब तक सबसे ज्यादा रूफटॉप पैनल लखनऊ में लगाए गए

पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने में लखनऊ प्रदेश में पहले स्थान पर है। इस वर्ष 15 फरवरी को शुरू हुई इस योजना के तहत लखनऊ में सर्वाधिक रूफटॉप पैनल लगाए गए हैं। वहीं वाराणसी, कानपुर, आगरा और कानपुर नगर टॉप फाइव में हैं। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान बताया कि प्रदेश में लखनऊ जनपद में सर्वाधिक 11 हजार 435 सोलर रूफ टॉप पैनल इंस्टाल किए गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस योजना के तहत अब तक 4 हजार 88 सोलर पैनल इंस्टॉल हुए ​​हैं।