पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज ज्वालापुर को अंतरराष्ट्रीय ग्रीन स्कूल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम राणा संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली में 23 सितंबर को यह पुरस्कार प्राप्त करेंगी। भारत के साथ अन्य देशों ने भी इस केटेगरी में प्रत्यावेदन भेजे थे। प्रधानाचार्य ने बताया कि उनका कैंपस पूरी तरह से हरा-भरा है और विद्यालय में पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए लगातार नवाचार किया जाता है। स्कूल में मेरा विद्यालय मेरा गमला, एक पेड़ मां के नाम, पॉलिथीन को ना बोलें, स्वच्छ हरिद्वार हरित हरिद्वार और गंगा प्रहरी जैसे कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन्हीं विशेषताओं के कारण विद्यालय को अंतरराष्ट्रीय ग्रीन स्कूल की कैटेगरी में पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 3:42 अपराह्न
पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज ज्वालापुर को अंतरराष्ट्रीय ग्रीन स्कूल अवार्ड से सम्मानित किया गया
