पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अब तक 2.28 करोड़ से अधिक कारीगरों का नामांकन किया गया, जिनमें 13 लाख 94 हजार से अधिक लाभार्थियों का सफलतापूर्वक पंजीकरण किया जा चुका है। इसमें पांच लाख 42 हजार 222 महिलाएं हैं। आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने बताया कि देश भर में कुल पांच लाख तीन हजार 161 उम्मीदवारों को बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिनमें से दो लाख 74 हजार 703 महिला हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक से अधिकतम संख्या में उम्मीदवारों को बुनियादी कौशल प्रशिक्षण के तहत प्रमाणित किया गया है।