मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2024 7:53 अपराह्न

printer

जब केंद्रीय जांच एजेंसियां अपना काम करती हैं तब पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडे उन पर हमला करते हैं- भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

    भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जब केंद्रीय जांच एजेंसियां अपना काम करती हैं तब पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडे उन पर हमला करते हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जो राज्‍य के अनुकूल नहीं है। श्री मोदी आज रायगंज संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

    उन्‍होंने तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बैनर्जी पर नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ममता बैनर्जी इस कानून के खिलाफ इसलिए हैं क्योंकि यदि यह लागू हो गया तो बांग्लादेश से आए अवैध घुसपैठिये और रोहिंग्या उनका वोट बैंक नहीं रह पायेंगे।

    श्री मोदी ने रायगंज के लोगों से भाजपा को वोट देने और विकसित भारत का हिस्सा बनने का आह्वान किया।