प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 15 तारीख को झारखंड के जमशेदपुर में महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना के लाखों लाभार्थियों को दो हजार सात सौ पैंतालीस करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस मौके पर सभी लक्षित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किये जायेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को जमशेदपुर आगमन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज गोपाल मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान श्रीमुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री की नजर झारखंड के विकास पर है और वह जमशेदपुर से देशभर के गरीब और आम लोगों के लिए आवास सहित कई योजनाओं की सौगात देंगे।
इधर सरायकेला खरसावां में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू की उपस्थिति में पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें जिले से बीस हजार कार्यकर्ताओं को जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया गया।