मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 27, 2025 3:46 अपराह्न

printer

पीएम मोदी ने मन की बात में महाराष्ट्र की कविता धवले की कारीगरी की प्रशंसा की

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठण की कविता धवले ने मन की बात में पैठणी साड़ियों के सिलसिले में अपनी चर्चा किए जाने पर खुशी जाहिर की है। श्री मोदी ने पैठणी साड़ियों की पारंपरिक कारीगरी की प्रशंसा की थी।

सुश्री धवले ने पैठणी साड़ी कारीगरों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि उनके केंद्र के माध्यम से साढे तीन सौ से अधिक महिलाओं को रोजगार मिला है।

पैठणी साड़ियां छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठण शहर का एक विशिष्ट और पारंपरिक परिधान है। पल्लू पर जटिल  मोर के डिज़ाइन के लिए जानी जाने वाली पैठणी आसानी से पहचानी जा सकती हैं और इन्हें भारत की सबसे उत्तम और महंगी साड़ियों में से एक माना जाता है। ये साड़ियां देश में उपलब्ध बेहतरीन रेशम से बनाई जाती हैं।