महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठण की कविता धवले ने मन की बात में पैठणी साड़ियों के सिलसिले में अपनी चर्चा किए जाने पर खुशी जाहिर की है। श्री मोदी ने पैठणी साड़ियों की पारंपरिक कारीगरी की प्रशंसा की थी।
सुश्री धवले ने पैठणी साड़ी कारीगरों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि उनके केंद्र के माध्यम से साढे तीन सौ से अधिक महिलाओं को रोजगार मिला है।
पैठणी साड़ियां छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठण शहर का एक विशिष्ट और पारंपरिक परिधान है। पल्लू पर जटिल मोर के डिज़ाइन के लिए जानी जाने वाली पैठणी आसानी से पहचानी जा सकती हैं और इन्हें भारत की सबसे उत्तम और महंगी साड़ियों में से एक माना जाता है। ये साड़ियां देश में उपलब्ध बेहतरीन रेशम से बनाई जाती हैं।