प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ द फ्यूचर से अलग यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक की। उन्होंने आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिन्यान और वैटिकन होली-सी के विदेश मंत्री कार्डिनल पियेत्रो पेरोलिन के साथ भी बातचीत की।
प्रधानमंत्री मोदी की वियतनाम के राष्ट्रपति टो लैम के साथ भी द्विपक्षीय बैठक हुई। दोनों नेताओं ने परस्पर सहयोग बढ़ाने तथा वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। दोनों देशों के बीच सभ्यतागत और सांस्कृतिक संपर्क के महत्व की भी पुष्टि की गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने वियतनाम में इस महीने आये तूफान यागी से हुए नुकसान पर सहानुभूति और एकजुटता व्यक्त की। वियतनाम के राष्ट्रपति ने ऑपरेशन सदभाव के तहत भारत से मिली आपात मानवीय सहायता और राहत सामग्री की समय से आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।