जनवरी 18, 2026 1:31 अपराह्न

printer

पीएम मोदी का असम दौरा: काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला, दो अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने असम के नागांव जिले के कलियाबोर में छह हजार 950 करोड़ रूपये से अधिक की काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी। राष्‍ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत लगभग 86 किलोमीटर लम्‍बी यह कॉरिडोर परियोजना पर्यावरण अनुकूल है। इसका 35 किलोमीटर हिस्‍सा ऐलिवेटेड वाइल्‍ड लाइफ कॉरिडोर का होगा जो काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान से गुजरेगा। इस परियोजना का उद्देश्‍य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करते हुए उद्यान की समृद्ध जैव विविधता का संरक्षण सुनिश्चित करना है। यह परियोजना नागांव, कार्बी आंगलोंग तथा गोलाघाट जिलों से गुजरेगी और इससे डिब्रूगढ़ तथा तिनसुकिया समेत ऊपरी असम की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। ऐलिवेटेड वाइल्‍ड लाइफ कॉरिडोर से वन्‍य जीवों का आवागमन निर्बाध रहेगा और मानव-वन्‍य जीव संघर्ष कम होगा।

प्रधानमंत्री ने कलियाबोर में विकास कार्यों की शुरुआत करते हुए कहा कि काजीरंगा केवल राष्‍ट्रीय उद्यान ही नहीं है बल्कि यह असम की आत्‍मा है। उन्‍होंने कहा कि यूनेस्‍को ने काजीरंगा को विश्‍व धरोहर स्‍थल के रूप में मान्‍यता दी है। श्री मोदी ने कहा कि हाल के वर्षों में काजीरंगा में पर्यटकों की संख्‍या में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि काजीरंगा और उसके वन्यजीवों की रक्षा करना केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि असम के भविष्य और आने वाली पीढ़ियों के प्रति एक जिम्मेदारी भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि असम में भाजपा सरकार जिस तरह से घुसपैठ की समस्या से निपट रही है, वनों का संरक्षण कर रही है, धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों की रक्षा कर रही है और उन्हें अतिक्रमण से मुक्त करा रही है, उसकी व्यापक रूप से सराहना की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में देश में वन और वृक्षों का आवरण बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत अब तक 26 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं। श्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया को यह दिखा रहा है कि प्रकृति और विकास साथ-साथ आगे बढ़ सकते हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों से जैव-विविधता के संरक्षण की अपील की और कहा कि प्रकृति हमें कई अवसर प्रदान कर सकती है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भाजपा देश में सबकी पहली पसंद बन गई है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में भाजपा पर देश का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। श्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि हाल ही में बिहार के चुनाव और महाराष्ट्र निगम चुनाव में जनता ने पार्टी को रिकॉर्ड जनादेश दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने असम के नागांव जिले में कलियाबोर से दो नई अमृत भारत एक्‍सप्रेस रेलगाड़ियों को झंडी भी दिखाई। ये रेलगाड़ियाँ कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-लखनऊ गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस हैं।