मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 20, 2024 9:51 अपराह्न

printer

पीएम मोदी जाएंगे कुवैत, 43 वर्षों में होगी किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल अहमद अल-जाबिर अल सबा के निमंत्रण पर कल दो दिन की यात्रा पर कुवैत जाएंगे। इस दौरान वे कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री कुवैत में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी करेंगे। आज नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में सचिव अरूण कुमार चटर्जी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कुवैत यात्रा होगी।

    प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत के बयान पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद श्री मोदी कुवैत के अमीर और युवराज के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्‍तर की वार्ता भी होगी।

    इस यात्रा के दौरान श्री मोदी एक सामु‍दायिक कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों से संवाद करेंगे। श्री मोदी लेबर कैंप भी जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर के विशेष अतिथि के रूप में 26वें अरब गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

    भारत और कुवैत के बीच सदियों पुराना संबंध है जो ऐतिहासिक और सतत आर्थिक आदान-प्रदान तथा जीवंत सांस्कृतिक संबंधों की विशेषता है। प्रधानमंत्री ने इस वर्ष सितम्बर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर कुवैत के युवराज से मुलाकात की थी। दोनों देशों के बीच उत्‍कृष्‍ट राजनीतिक संबंध हैं। भारत कुवैत के शीर्ष कारोबारी साझेदारों में शामिल है। वर्ष 2023-24 के दौरान दोनों देशों के बीच का व्‍यापार दस बिलियन डॉलर से अधिक रहा है। कुवैत भारत के लिए एक विश्‍वसनीय ऊर्जा साझेदार भी है।