मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 22, 2025 2:21 अपराह्न

printer

पीएम मोदी के नेतृत्‍व में देशभर में रेलवे स्‍टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्‍ध कराने का अभियान चल रहा है: केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरूगन

केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण राज्‍यमंत्री डॉक्‍टर एल मुरूगन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में देशभर में और विशेषकर तमिलनाडु में रेलवे स्‍टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्‍ध कराने का अभियान चल रहा है।

 

 

आज सेंट थॉमस माउंट रेलवे स्‍टेशन के उद्घाटन से पहले आयोजित समारोह में उन्‍होंने बताया कि जहां तमिलनाडु को वर्ष 2014 से पहले आठ सौ करोड रूपये आवंटित किये गए थे, वहीं अब प्रधानमंत्री मोदी ने राज्‍य में रेलों के आधुनिकीकरण और अन्‍य परियोजनाओं के लिए 6 हजार करोड़ रूपये दिये हैं। डॉक्‍टर मुरूगन ने कहा कि ऐतिह‍ासिक पामबन रेलवे ब्रिज को पूरा करना बडी उपलब्धि रही है।

 

 

उन्‍होंने कहा कि बुलेट ट्रेन से सफर करने का सपना छह महीने बाद पूरा हो जाएगा जब मुंबई से अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलेगी। अमृत भारत योजना के तहत दक्षिण रेलवे के 13 स्‍टेशनों को विकसित किया गया है जिनमें से नौ तमिलनाडु डिवीजन में हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला