प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य नजरूल इस्माल के खिलाफ साहिबगंज टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साहिबगंज के सदर प्रखंड विकास अधिकारी के बयान पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों साहिबगंज स्टेशन चौक पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नजरूल इस्लाम ने प्रधानमंत्री के खिलाफ विवादित बयान दिया था। इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई नेताओं ने राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की थी।