मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 17, 2024 8:19 अपराह्न

printer

पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान मामले में झामुमो नेता जरूल इस्माल के खिलाफ एफआईआर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य नजरूल इस्माल के खिलाफ साहिबगंज टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साहिबगंज के सदर प्रखंड विकास अधिकारी के बयान पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों साहिबगंज स्टेशन चौक पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नजरूल इस्लाम ने प्रधानमंत्री के खिलाफ विवादित बयान दिया था। इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई नेताओं ने राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की थी।