जनवरी 15, 2025 7:37 पूर्वाह्न

printer

पीएम मोदी आज मुंबई में दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी- आईएनएस वाघशीर का लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मुम्‍बई में दो युद्धपोत-आईएनएस सूरत और आईएनएस नीलगिरी तथा एक पनडुब्बी- आईएनएस वाघशीर का लोकार्पण करेंगे। पहली बार एक साथ तीन पोत भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किये जा रहे हैं। यह रक्षा विनिर्माण और समुद्री सुरक्षा में वैश्विक नेतृत्व प्राप्त करने के भारत के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

 इस आयोजन के बाद श्री मोदी नवी मुम्‍बई के खारघर में श्री श्रीराधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसकॉन परियोजना का यह मंदिर नौ एकड़ क्षेत्र में बना है। इस परिसर में एक वैदिक शिक्षा केन्‍द्र, प्रस्‍तावित संग्रहालय, सभागार और आरोग्‍य केन्‍द्र है। मंदिर का मिशन वैदिक शिक्षा के माध्यम से वैश्विक भाईचारे, शांति और एकता को बढ़ावा देना है।