मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 5:19 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश का संविधान बदलना चाहती है

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस देश का संविधान बदलना चाहती है। उन्‍होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अगर सत्‍ता में आती है तो अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्‍य पिछड़ा वर्ग को दिया जाने वाला आरक्षण खत्‍म कर अपने वोट बैंक के लोगों को दे देगी। ओडिशा के बरगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि वो कांग्रेस को भारत का संविधान बदलने या अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्‍य पिछड़ा वर्ग को दिए जाने वाले आरक्षण को समाप्‍त नहीं करने देंगे, ये मोदी की गारंटी है। उन्‍होंने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि उन्‍होंने एक बार तत्‍कालीन मनमोहन सिंह सरकार के कैबिनेट के फैसले की प्रति को फाड़ दिया था जो ये बताता है कि उनका भारत के संविधान पर कोई विश्‍वास नहीं है। श्री मोदी ने ओडिशा के मुख्‍यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक को भी निशाने पर लिया। उन्‍होंने कहा कि ओडिशा सरकार बाहरी लोगों द्वारा चलाई जा रही है। श्री मोदी ने कहा कि श्री पटनायक को बाहर का रास्‍ता दिखाने का समय आ गया है। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होने हैं।