प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगल-पीस थ्री-डायमेंशनल-3डी प्रिंटेड इंजन के साथ दुनिया का पहला रॉकेट लॉन्च करने पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस की प्रशंसा की है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि अग्निबाण रॉकेट का सफल प्रक्षेपण भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में विशेष उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि देश की युवा शक्ति की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। श्री मोदी ने अग्निकुल कॉसमॉस टीम को भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।
Site Admin | मई 30, 2024 2:00 अपराह्न
पीएम ने अग्निबाण रॉकेट के लॉन्च पर आईआईटी मद्रास के स्टार्टअप की प्रशंसा की
