मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 13, 2024 1:12 अपराह्न

printer

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्‍ट्रीय मास्‍टर प्‍लान के तीन वर्ष पूरे होने पर की सराहना

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्‍ट्रीय मास्‍टर प्‍लान के तीन वर्ष पूरे होने की सराहना करते हुए कहा है कि इस पहल ने भारत के बुनियादी ढांचे को नया रूप देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि गतिशक्ति ने मल्‍टी मॉडल कनेक्टिविटी में महत्‍वपूर्ण वृद्धि की है और विभिन्‍न क्षेत्रों के तीव्र तथा कारगर विकास को सुनिश्चित किया है।

 

उन्‍होंने कहा कि विभिन्‍न हितधारकों के अबाधित एकीकरण से संभार-तंत्र मजबूत हुआ है, विलम्‍ब में कमी आई है और बहुत से लोगों के लिए नये अवसरों का सृजन हुआ है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि गतिशक्ति से विकसित भारत के सपने को साकार करने में गति मिल रही है और इससे प्रगति, उद्यमिता और नवाचार को बढावा मिलेगा।