अक्टूबर 28, 2025 6:53 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने युवाओं से विकसित भारत क्विज़ कॉम्पटीशन में भाग लेने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश के युवाओं से विकसित भारत क्विज़ कॉम्पटीशन में भाग लेने का आग्रह किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा कि दूसरा विकसित भारत युवा नेतृत्‍व संवाद देश के युवाओं के लिए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का शानदार अवसर है। उन्होंने कहा कि युवाओं के विचार और अंतरदृष्टि से विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी इस महीने की 31 तारीख तक क्विज़ में भाग ले सकते हैं। विकसित भारत क्विज़ कॉम्पटीशन अगले साल 10 से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।