मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 18, 2025 8:57 पूर्वाह्न

printer

पीएम नरेन्‍द्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री ने आपसी संबंधों में स्थिरता के लिए कुछ कदम उठाने पर सहमति‍ व्‍यक्‍त की: विदेश सचिव विक्रम मिस्री

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत और कनाडा संबंधों में स्थिरता लाने के लिए उच्चायुक्तों की शीघ्र बहाली से शुरू करते हुए कुछ कदम उठाने पर सहमति‍ व्‍यक्‍त की है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने व्यापार, आपसी संपर्क और आम लोगों के बीच संबंधों के विषय में वरिष्ठ स्तर की चर्चा फिर से शुरू करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।

 

उन्‍होंने स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल बुनियादी ढांचे, आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस, खाद्य सुरक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति श्रृंखला के संबंध में सहयोग की संभावना पर विचार किया। श्री मिस्री ने कहा कि यह द्विपक्षीय वार्ता सकारात्मक और रचनात्मक रही।

 

इसके अतिरिक्‍त प्रधानमंत्री ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ भी सार्थक बातचीत की।