अक्टूबर 7, 2024 6:59 पूर्वाह्न

printer

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है: संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजीजू

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजीजू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक समाचार एजेंसी को साक्षात्कार में श्री रिजीजू ने कहा कि मणिपुर की कुछ घटनाओं को छोड़कर पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति बनी हुई है।

 

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता संभाली है तब से 10 हजार से अधिक उग्रवादी अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर चुके हैं और मुख्यधारा में शामिल हो गये हैं।