पीएम जनमन अभियान में बालाघाट जिले की बैगा बस्ती में देश की पहली सड़क का निर्माण हुआ है। इस सड़क का निर्माण कार्य इस साल 16 मार्च को शुरू हुआ। जो 26 अगस्त को पूर्ण हुई हैं। विभाग ने परसवाड़ा जनपद में 2 सड़के और बनाई है जो बैगा बस्तियों के 20 गाँव की करीब 3 हजार बैगा नागरिकों की रफ़्तार तय कर रही हैं। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने बताया पीएम जनमान योजना में अनेक काम किये जा रहे हैं।
Site Admin | सितम्बर 14, 2024 10:51 पूर्वाह्न
पीएम जनमन के तहत बैगा बस्ती में बनी देश की पहली सड़क
