सितम्बर 14, 2024 10:51 पूर्वाह्न

printer

पीएम जनमन के तहत बैगा बस्ती में बनी देश की पहली सड़क

पीएम जनमन अभियान में बालाघाट जिले की बैगा बस्ती में देश की पहली सड़क का निर्माण हुआ है। इस सड़क का निर्माण कार्य इस साल 16 मार्च को शुरू हुआ। जो 26 अगस्त को पूर्ण हुई हैं। विभाग ने परसवाड़ा जनपद में 2 सड़के और बनाई है जो बैगा बस्तियों के 20 गाँव की करीब 3 हजार बैगा नागरिकों की रफ़्तार तय कर रही हैं। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने बताया पीएम जनमान योजना में अनेक काम किये जा रहे हैं।