पीएम गतिशक्ति पहल के अंतर्गत नेटवर्क प्लानिंग समूह की 77वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई। बैठक में रेल, सड़क और परिवहन और राजमार्ग, नागरिक उड्डयन और पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की छह महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के मूल्यांकन पर ध्यान केंद्रित किया गया। इन परियोजनाओं में गुजरात में हजीरा-गोथंगम नई रेल लाइन, असम में बिलासीपारा-गुवाहाटी रोड, महाराष्ट्र में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क, बिहटा हवाई अड्डे और बागडोगरा हवाई अड्डे पर नए सिविल एन्क्लेव का विकास और गैलाथिया खाड़ी में अंतरराष्ट्रीय कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट का विकास शामिल है।
Site Admin | अगस्त 22, 2024 9:43 अपराह्न
पीएम गतिशक्ति पहल के अंतर्गत नेटवर्क प्लानिंग समूह की 77वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई
