सरकार ने पीएम किसान योजना लागू होने के बाद से 21 किस्तों के जरिए चार लाख 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए हैं। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान लिखित उत्तर में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार लाभान्वित होता है। उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों के पंजीकरण के लिए कोई राज्यवार लक्ष्य और राज्यवार बजट आवंटन नहीं होता है।
श्री चौहान ने कहा कि एक करोड़ 32 लाख 60 हजार 543 किसान इस योजना के अन्तर्गत पंजीकृत हो चुके हैं और इनमें से एक करोड़ 16 लाख 89 हजार 180 किसान लाभांवित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 13 लाख 41 हजार 632 किसानों को इसका लाभ, आधार को लाभार्थी के बैंक खाते जोड़ने जैसे अनिवार्य सत्यापन दस्तावेजों के पूरे न होने सहित कई कारणों की वजह से नहीं मिल सका।