मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2024 10:56 पूर्वाह्न

printer

पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त से लाभान्वित हुए उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 25 लाख से अधिक किसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का हर निर्णय, हर संकल्प और सपना विकसित भारत के लिए समर्पित है।

कल जारी की गई किसान सम्मान निधि से उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 25 लाख से अधिक किसान भी लाभान्वित हुए हैं। प्रदेश के किसानों के खाते में 4 हजार 9 सौ 85 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता पहुंची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।