पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत अब तक एक हजार 6 सौ 34 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी वितरित की गई है। भारी उद्यम राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने आज लोकसभा में लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए सार्वजनिक चार्जिंग अवसंरचना बनाने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। श्री वर्मा ने कहा कि इस स्कीम के तहत, मुंबई को एक हजार 500 ई-बसें और दिल्ली को 2 हजार 800 ई-बसें दी गई हैं।
Site Admin | दिसम्बर 2, 2025 10:17 अपराह्न
पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत 1634 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी वितरित की गई