अगस्त 1, 2024 8:05 अपराह्न

printer

पीएमश्री स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षको ने नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत कर लोगों को किया जागरूक

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड में संपूर्णता अभियान के तहत साप्ताहिक बाजार में पीएमश्री स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षको ने नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। संपूर्णता अभियान के नोडल अधिकारी अखिलेश गायधने ने बताया कि इस अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार जुलाई को की। तीस सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत लोगों को मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की रोकथाम और इलाज के साथ ही टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क पोषण आहार, मृदा कार्ड, समूह को सहायता राशि जैसी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। कार्यक्रम में माकड़ी विकासखंड के सरपंच हेमलाल वट्टी और सचिव लक्ष्मण सोरी सहित अन्य हितग्राही भी मौजूद थे।