जनवरी 8, 2026 2:15 अपराह्न

printer

पीएमके के संस्थापक डॉ. एस. रामदास ने एआईएडीएमके गठबंधन में शामिल होने के दावे को खारिज किया

तमिलनाडु में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में, पीएमके के संस्थापक डॉ. एस. रामदास ने अपने बेटे डॉ. अंबुमणि के इस दावे को खारिज कर दिया है कि पीएमके इस साल विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एआईएडीएमके गठबंधन में शामिल होगी। आज एक बयान में उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए किसी भी राजनीतिक गठबंधन के संबंध में औपचारिक निर्णय केवल संस्थापक ही ले सकते हैं। उन्होंने अपने बेटे द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय को अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल पीएमके के साथ गठबंधन का दावा नहीं कर सकता। इससे पहले, पीएमके से अलग हुए गुट के नेता डॉ. अंबुमणि रामदास ने राजनीतिक गठबंधन के संबंध में ई. पलानीसामी से मुलाकात की थी और पुष्टि की थी कि उनका गुट राज्य चुनाव लड़ने के लिए उनके साथ शामिल होगा। एआईएडीएमके नेता ने भी डॉ. अंबुमणि के फैसले पर सहमति जताई थी।

 

गौरतलब है कि ई. पलानीसामी ने राजनीतिक गठबंधन के संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। पीएमके के राज्य विधानसभा में पांच निर्वाचित विधायक हैं और उसने 2021 में राज्य चुनाव लड़ा था। वर्तमान में मतभेदों के बाद, तीन विधायक डॉ. अंबुमणि रामदास और पार्टी के मानद अध्यक्ष जी.के. मणि के गुट में हैं, जबकि एक विधायक संस्थापक डॉ. रामदास के गुट में हैं। हाल ही में चुनाव आयोग ने पार्टी की मान्यता रद्द कर दी है।