स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर (पीआरसी) की दो सदस्यीय टीम ने अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन देवघर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। केंद्रीय पीआरसी टीम की सदस्य डॉ प्रियंका और डॉ प्रज्ञा ने केंद्र सरकार की ओर से संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का भौतिक सत्यापन के साथ दस्तावेजों की भी जांच की। टीम ने अस्पताल में संचालित सभी ओपीडी, ओटी, आइसीयू, इमरजेंसी वार्ड, जेरीयाट्रीक वार्ड, महिला वार्ड, लेवर वार्ड, एसएनसीयू, आयुष्मान वार्ड, दवा वितरण केंद्र सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने ओपीडी में तैनात चिकित्सकों से मरीजों से संबंधित जानकारी ली।