पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने भारतीय प्रवासियों को हाथ-पैरों में हथकड़ी और जंजीरें डालकर अमरीका से निर्वासित किये जाने वाले दावे को झूठा बताया है। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में एक फर्जी तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया गया है कि अवैध भारतीय प्रवासियों को निर्वासित करते समय उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीरें डाल दी गई हैं। पीआईबी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर में ग्वाटेमाला निर्वासित लोगों को दिखाया गया है।
Site Admin | फ़रवरी 5, 2025 9:58 अपराह्न
पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने भारतीय प्रवासियों को हाथ-पैरों में हथकड़ी और जंजीरें डालकर अमरीका से निर्वासित किये जाने वाले दावे को झूठा बताया
