मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2024 9:10 पूर्वाह्न

printer

पीआईबी की तथ्‍य जांच इकाई ने 5 जी मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर बनी फर्जी वेबसाइट के खिलाफ दी चेतावनी

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की तथ्‍य जांच इकाई ने 5जी मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट के खिलाफ चेतावनी दी है। यह फर्जी वेबसाइट बीएसएनएल की अधिकारिक के नाम पर लोगों के व्‍यक्तिगत ब्‍यौरों की मांग कर रही है। तथ्‍य जांच इकाई ने बताया कि फर्जी वेबसाइट बीएसएनएल टावर इंडिया डॉट कॉम (bsnltowerindia(dot)com) लोगों से 5जी टावर लगवाने के नाम पर प्रार्थना पत्र मंगवा रही है।

 

पीआईबी ने पाया कि यह बीएसएनएल से जुडी नही है और इकाई ने ऐसे संदिग्‍ध वेबसाइट के खिलाफ अगाह किया है। बीएसएनएल की अधिकारिक वेबसाइट बीएसएनएल डॉट को डॉट इन- bsnl(dot)co(in)है।