फ़रवरी 13, 2025 9:35 अपराह्न

printer

पिथौरागढ़ में भारी मात्रा में स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले जिला मुख्यालय में स्नैचिंग की घटना हुई थी, जिसमें एक  आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि एक व्यक्ति की तलाश की जा रही थी।

 

इस दौरान दूसरे आरोपी को एसओजी की टीम ने कल घाट रोड से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस ने लगभग 117 ग्राम स्मैक बरामद की। पकड़ी गई स्मैक की कीमत बाजार में 35 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। यह पिथौरागढ़ जिले में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी स्मैक की खेप है।